Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट को लेकर दिया ये अपडेट, ये हैं नतीजे चेक करने के लिंक

Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय समिति ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की वेबसाइट https://matricresult2025.com/ और matricbiharboard.com पर लिखा आ रहा है कि लिंक जल्द एक्टिव होगा. इसका मतलब है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है.

इधर, बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स का वेरीफिकेशन गुरुवार से शुरू हो गया है. वेरीफिकेशन के लिए 600 से अधिक परीक्षार्थियों को कॉल की गई थी. जिसमें से लगभग 350 परीक्षार्थी वेरीफिकेशन के लिए बोर्ड कार्यालय पहुंचे. सभी की हैंड राइटिंग मैच कराई गई और उनसे सवाल भी पूछे गए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 28 या 29 मार्च को जारी होने की संभावना है. दरअसल, बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा था कि ईद से पहले रिजल्ट जारी हो जाएगा. ऐसे में 31 मार्च को ईद है और 30 मार्च को रविवार है. बचते हैं 28 और 29 मार्च के दिन.

15 लाख से अधिक को रिजल्ट का इंतजार

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 15 लाख 68 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस इस बार करीब साढ़े 16 लाख विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. बोर्ड परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड की तरफ से मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच किया गया था.

Leave a Comment